एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा। इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका और अफगानिस्तान समेत कुल 8 टीमें भाग लेंगी। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत ग्रुप A में पाकिस्तान ओमान और यूएई के साथ है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा

ग्रुप A
भारत
पाकिस्तान
ओमान
यूएई
ग्रुप B
श्रीलंका
अफगानिस्तान
हांगकांग
बांग्लादेश
इस बार एशिया कप t20 फॉर्मेट में खेला जायेगा एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक होगा इस टूर्नामेंट के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे
एशिया कप का ग्रुप स्टेज का पूरा शड्यूल
9 सितंबर मंगलवार अफगानिस्तान और हांगकांग
10 सितंबर बुधवार भारत और यूएई
11 सितंबर गुरुवार बांग्लादेश और हांगकांग
12 सितंबर शुक्रवार पाकिस्तान और ओमान
13 सितंबर शनिवार श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश
14 सितंबर रविवार भारत वर्सेस पाकिस्तान
15 सितंबर सोमवार श्रीलंका वर्सेस हॉन्गकोंग
16 सितंबर मगलवार अफगानिस्तान वर्सेस बांग्लादेश
17 सितंबर बुधवार पाकिस्तान और यूएई ग्रुप स्टेज में
ग्रुप स्टेट से 4 टीमें सुपर फॉर में जगह बनाएंगी
सुपर 4 का शेड्यूल
20 सितंबर शनिवार ग्रुप B Q1vs ग्रुप B Q2
21 सितंबर रविवार ग्रुप A Q1 और ग्रुप A Q2
23 सितंबर मंगलवार ग्रुप A Q1vs ग्रुप B Q2
24 सितंबर बुधवार ग्रुप B Q1 vs ग्रुप A Q2
25 सितंबर गुरुवार ग्रुप A Q1vs ग्रुप B Q2
26 सितंबर शुक्रवार ग्रुप A Q1 vs ग्रुप B Q1
28 सितंबर को फाइनल मुकाबले खेला जायेगा