आजकल की युवा जनरेशन गाड़ियों में घूमने के बहुत शौकीन है और आप भी सोच रहे हैं एक नई शानदार लुक्स में गाड़ी लेने का तो लंबे समय से गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तो मारुति लेकर आ रहे हैं मारुति सुजुकी victoris suv कार को कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंटम मैं लाया गया है यह आपकी पहली पसंद गाड़ी हो सकती है
इंजन और पावर

पेट्रोल वर्जन लगभग 17 से 19 kmp पर
हाइब्रिड वर्जन करीब 24-27 kmp तक होगी
इसमें सीएनजी वर्जन भी देखने को मिलेगा 28-32 kmp तक
डिजाइन और लुक्स

विक्टोरिस एक नई डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ आती है. जो काफी हद तक मारुति की आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी से प्रेरित है. आगे की तरफ, विक्टोरिस में क्रोम स्ट्रिप, मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट वाले पतले ग्रिल कवर से जुड़े बड़े एलईडी हेडलाइट्स हैं.
साइड में, एसयूवी में 17-इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक कलर के पिलर, सिल्वर रूफ रेल और चौकोर बॉडी क्लैडिंग इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. पीछे की तरफ एक सेगमेंटेड एलईडी लाइट बार और ‘विक्टोरिस’ लैटर देखने को मिलता है.
केबिन के फीचर्स

विक्टोरिस के केबिन में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डॉल्बी एटमोस्ट के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड-अप डिस्प्ले, केबिन एयर फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए
कीमत
इसमें आपको दो मॉडल देखने को मिलेगा बेस पट्रोल मॉडल 9.50 लाख से शुरू और टॉप मॉडल 16-17 लाख तक हो सकता है
मारुति विक्टोरिस के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी पैकेज की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इसके हायर वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मारुति मॉडल में पहली बार लेवल 2 ADAS भी मिलता है।