IBPS RRB Recruitment 2025 Application Form: बैंक की सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए आईबीपीएस ने 130217 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों RRBS में ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 31 अगस्त को जारी कर दिया गया था है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 सितंबर से 21 सितंबर तक आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर कर सकता है
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS )ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कुल 13217 वैकेंसी निकली हैं।
इसमे रीजनल रूरल बैंक आरआरबी में Office Assistant (Multipurpose / Clerk)के 7972 पद हैं।
वहीं Officer Scale I (PO): 3,907 पद और
ऑफिसर स्केल-III के 199 पद है
General Banking Officer (Manager) Scale-II – 854 Posts
IT Officer Scale-II- 87 Posts
CA Officer Scale-II– 69 Posts
,Law Officer Scale-II- 48 Posts
,Treasury Manager Scale-II- 16
Posts,Marketing Officer Scale-II- 15
Posts,Agriculture Officer Scale-II- 50 Posts,
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन जरूरी है.
ऑफिसर स्केल-II (चार्टर्ड एकाउंटेंट) पद के लिए ICAI इंडिया से CA एग्जाम क्लियर और 1 साल का अनुभव जरूरी.
ऑफिसर स्केल-II (कोषाध्यक्ष) के लिए सीए या एमबीए डिग्री होनी जरूरी.
ऑफिसर स्केल II (मार्केटिंग ऑफिसर) के लिए एमबी और 2 साल अनुभव जरूरी.
ऑफिस असिस्टेंट के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 28 साल है.
ऑफिसर स्केल के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल है.
ऑफिसर स्केल II के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 32 साल है.
ऑफिसर स्केल III के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल है.
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर कर सकता है एप्लीकेशन फीस जनरल वर्ग के लिए 850 रुपये है. जबकि, अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 175 रुपये है. आप ऑनलाइन पेमेंट मोड के साथ फीस जमा कर दें और इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दीजिए.
ऑफिसर स्केल-। : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम, इंटरव्यू ऑफिस असिस्टेंट : प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम ।ऑफिसर स्केल -।। और III : लिखित परीक्षा, इंटरव्यू ।
बैंगन का भरता एक लोकप्रिय भारतीय सब्जी है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती…
Oppo Reno F31 5G: आज के इस डिजिटल जमाने में स्मार्टफोन न सिर्फ जरूरत है…
आजकल की युवा जनरेशन गाड़ियों में घूमने के बहुत शौकीन है और आप भी सोच…
Oppo reno 15 pro 5G स्मार्टफोन उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो…
नमस्कार दोस्तों इस बार आईफोन लेकर आ रहा है एक बढ़िया शानदार लुक में आईफोन…
RSMSSB 4th Grade Exam 2025 राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी ग्रुप-D भर्ती है।परीक्षा…