BSF Head Constable (RO/RM) Recruitment 2025 अगर आप भी दसवीं पास है तो बीएसएफ में नौकरी पाने का शानदार मौका

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 1121 पदों पर भर्ती निकाली है. ये नौकरी उन लोगों के लिए गजब का मौका है जो सरकारी नौकरी और देश की सेवा करना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आप बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

BSF हेड कांस्टेबल आनलाईन फोर्म 2025

फॉर्म भरने की तारीख 21 अगस्त 2025 से 23 सितंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं

पद का नाम -हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक)

कुल पद 1121

कैटेगरी वाइज पद

हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के लिए

जनरल-276

ओबिसी 350

SC 127

ST 98

EWS 59

हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक 211 पद

जनरल 64

ओबीसी 82

SC 28

ST 21

EWS 16

वेतन =25200-81100/- लेवल 4

शैक्षणिक योग्यता

10+2 पास 60%marks with physics, chemistry & maths और 10th passed and 2 years ITI

सिलेक्शन

लिखित परीक्षा

PET/PST

डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन

फाइनल मेरिट लिस्ट

बीएसएफ शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में तीन पैरामीटर शामिल होते हैं: दौड़, लंबी कूद और ऊँची कूद। आइए इन सभी पैरामीटर्स पर करीब से नज़र डालें

परीक्षण का नामपुरुष उम्मीदवारों के लिएमहिला उम्मीदवारों के लिए
दौड़6 ½ मिनट में 1.6 किमी4 मिनट में 800 मीटर
लंबी छलांग 3 मौकों में 11 फीट3 मौकों में 9 फीट
उछाल
तीन मौकों में 3 ½ फीटतीन मौकों में 3 फीट

पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई:

  • सामान्य/OBC/SC: 168 सेमी
  • विशेष क्षेत्रों के उम्मीदवार (गढ़वाली, कुमाऊँनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, सिक्किम, लेह और लद्दाख, कश्मीर घाटी, उत्तर-पूर्वी राज्य, हिमाचल प्रदेश): 165 सेमी
  • आदिवासी या जनजाति: 162.5 सेमी

पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती:

  • सामान्य/OBC/SC: 80 सेमी (बिना फुलाए) और 85 सेमी (फुलाने पर)
  • आदिवासी या जनजाति: 76 सेमी (बिना फुलाए) और 81 सेमी (फुलाने पर)

महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई

  • सामान्य/OBC/SC: 157 सेमी
  • निर्दिष्ट पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवार: 155 सेमी
  • आदिवासी या जनजाति: 154 सेमी
  • छाती: लागू नहीं।

Leave a Comment